उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

चोरों ने बंद घर में बोला धावा- लाखों की नगदी व जेवरात किए पार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में चोरों ने तांडव मचाया है। काशी‌पुर कोतवाली क्षेत्र के जसपुर खुर्द में कृष्णा काॅलोनी में चोरों ने बीती रात धावा बोल दिया। परिवारजनों की गैर मौजूदगी में नकाबपोश चोरों ने लाखों के जेवर और नकदी पार कर दी। घटना का पता तब चला जब  मकान मालिक घर लौटा। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें -  राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ से पहले कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश का सरकार पर हमला

पुलिस के अनुसार जसपुर खुर्द की कृष्णा काॅलोनी के अनिल कुमार ने तहरीर देकर बताया कि सात जून 2024 की रात वह परिवार के साथ बाहर गया था। इस दौरान नकाबपोश तीन चोर उनके घर में घुसे और कमरों में अलमारियों के ताले तोड़कर लाखों के सोने-चांदी के जेवर, नकदी और अन्य सामान ले गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर हिली धरती, लोगों में दहशत का माहौल

घर लौटे तो कमराें में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। उन्होंने आसपास के घरों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो चोर वारदात करते दिखाई दिए। कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि अनिल कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  फेक आईडी विवाद में मचा खूनी संग्राम, ससुर की हत्या से सनसनी

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24