उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

गौलापार और चोरगलिया में आवारा पशुओं का आतंक, निजात की मांग को ज्ञापन

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। गौलापार और चोरगलिया इलाके में दिन दिनों आवारा पशुओं ने आतंक मचा हुआ है। यह जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इनसे आजिज क्षेत्रवासियों ने मंगलवार को जनप्रतिनिधियों के साथ एसडीएम कोर्ट परिसर में प्रदर्शन किया।

आवारा पशुओं के आतंक से निजात की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उनका कहना था कि गौलापार व चोरगलिया क्षेत्र में आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। सडक़ों पर इनका जमावड़ा लगने से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग का छापा, हुई कार्रवाई

इसके अलावा किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जनप्रतिनिधियों ने शहर की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों से भी आवारा पशुओं को पकड़ गौशाला भेजने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व बीडीसी अर्जुन बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, मनोज रावत, सुरेश चंद्र सांगुड़ी, महिपाल रेक्वाल आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  दुष्कर्म की घटना पर नैनीताल में जनता का आक्रोश, बाजार बंद, कड़ी सजा की मांग
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24