उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

शिक्षक पर लगा छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, अभिभावकों का हंगामा

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। मामला कोटाबाग विकासखंड के एक दूरस्थ गांव के सरकारी स्कूल का है। इससे गुस्साए अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्कूल में हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी भी स्कूल पहुंचे। हंगामा बढ़ने पर स्कूल में पुलिस बुलानी पड़ी। थाना पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 स्कूल की एक छात्रा ने एक शिक्षक द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत अपने घर पर की थी। इससे नाराज छात्रा के परिजन और बड़ी संख्या में ग्रामीण बुधवार सुबह स्कूल पहुंच गए। शिक्षक पर आरोप लगने पर स्कूल की कई अन्य छात्राओं ने भी इस बात की शिकायत की कि उक्त शिक्षक उनके साथ भी छेड़छाड़ करते हैं। ग्रामीणों ने मामले की शिकायत स्कूल के प्रधानाध्यापक और कोटाबाग के खंड शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण से की। 

यह भी पढ़ें -  निकाय चुनाव- कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को सौंपा जिला प्रभारी का दायित्व

शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए ग्रामीणों में स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ने पर कालाढूंगी थाने में सूचना देकर पुलिस बुलानी पड़ी। थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर किसी तरह शांत किया। पुलिस ने ग्रामीणों से इस मामले में थाने में तहरीर देने की बात कही ताकि आगे कानूनी कार्रवाई की जा सके। बहरहाल, बुधवार देर शाम तक थाना पुलिस को इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दीपोत्सव पर दो दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश

 इधर कालाढूंगी थानाध्यक्ष पंकज जोशी का कहना है कि ब्लॉक क्षेत्र में दूरस्थ गांव के सरकारी स्कूल में हंगामे की जानकारी मिलने पर वहां तुरंत पुलिस टीम भेजी गई थी। ग्रामीणों को शांत कराकर तहरीर देने के लिए कहा है। देर शाम तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल- कोतवाली निरीक्षकों और दरोगाओं के तबादले

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group