उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादूननई दिल्ली

अभ्यास कर रहे जवानों का टैंक नदी नदी में गिरा, पांच की मौत

ख़बर शेयर करें -

सेना के जवानों के एक अभ्यास के दौरान लद्दाख में दर्दनाक हादसा हो गया। नदी में टैंक के साथ जवान अभ्यास कर रहे थे तभी अचानक जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में पांच जवान बह गए। 

जानकारी के मुताबिक एक शव ही बरामद किया जा सका है। वहीं बाकी के जवानों के शव भी अब तक नहीं मिले हैं। नदी से टी-72 टैंक को निकाला गया है। घटना एलएसी के पास ही न्योमा चुशुल इलाके की है। बताया गया कि रक्षा अधिकारी टैंक को नदी पार कराने की एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी अचानक नदी में सैलाब आ गया। पांच जवानों की मौत के अलावा कई के घायल होने की भी सूचना है।

यह भी पढ़ें -  'मठाधीश मानसिकता छोड़ें थाना प्रभारी' — आईजी का सख्त संदेश

सेना के अधिकारियों का कहना है कि लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में यह नदी है, जिसमें अभ्यास से पहले पानी ज्यादा नहीं था। अधिकारीयों का कहना है कि राहत और बचाव का काम तत्काल शुरू कर दिया गया है। बाकी चार जवानों के शवों का भी तलाशी अभियान चलाया गया है। 

यह भी पढ़ें -  आयुक्त दीपक रावत की खुली अदालत: ठगी, दुर्घटना और अतिक्रमण पर मौके पर फैसले

ये जवान हुए बलिदानहादसे का शिकार हुए जवानों के नाम आरआईएस एमआर के रेड्डी, डीएफआर भूपेंद्र नेगी, एलडी अकदुम तैयबम, हवलदार ए खान (6255 एफडी वर्कशॉप), सीएफएन नागराज पी (एलआरडब्ल्यू) हैं।

यह भी पढ़ें -  ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवाइयां बेचने का खुलासा, पति-पत्नी गिरफ्तार 

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24