उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

घाना अकरा में विस अध्यक्ष ने किया प्रव‌ासियों से संवाद, कई अहम मुद्दों पर हुआ मंथन

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन के अंतिम दिवस पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने घाना, अकरा में रह रहे उत्तराखंड प्रवासियों से मुलाकात की। उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ घाना ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के स्वागत सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही उत्तराखंडी प्रवासियों ने विधानसभा अध्यक्ष का भव्य स्वागत सम्मान किया।

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण इन दिनों अफ्रीकी देश घाना अकरा में 66वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन (सीपीसी) में भाग लेने पहुंची हैं। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने घाना अकरा में रह रहे प्रवासियों से संवाद किया और देश और उत्तराखंड में हो रहे विकास और बदलाव के विषयों पर चर्चा की। कार्यक्रम में ऋतु खण्डूडी भूषण को उत्तराखंड की प्रथम विधानसभा अध्यक्ष बनने पर सभी ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष खण्डूडी ने कहा कि जिस अपनत्व भाव से उनका स्वागत सम्मान किया गया, उससे वह भाव विभोर हैं।

यह भी पढ़ें -  खेल यूनिवर्सिटी, भू कानून में सुधार और दंगा रोधी विधेयक अमन चैन और विकास के लिए जरूरी

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में विश्व के सभी देशों में रह रहे भारतीयों में गौरव की भावना बढ़ी है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि घाना में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासी भाई बहन, यहां ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं, खासकर होटल व्यवसाय में उत्तराखंडी विदेशों में बड़ा नाम कमा रहें हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को महिला आरक्षण विधेयक पास होने पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में 33 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री भारत में महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं और महिलाओं को ऐसे पदों पर बैठा रहे हैं, जिससे वह देश के विकास में योगदान दे सकें। भव्य स्वागत सम्मान से गदगद विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड एसोसिएशन ऑफ घाना और सभी उत्तराखंड प्रवासियों का आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी हुए सख्त- ड्यूटी में लापरवाही पर चौकी इंचार्ज समेत तीन कर्मी लाइन हाजिर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24