उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

मां का गला दबाकर बेटे ने ही कर दी हत्या, यह बताई जा रही वजह

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एक बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर मर्डर कर दिया। हत्यारोपी बेटे को शक था कि उसकी मां उसे खाने में जहर दे रही है। पुलिस ने केस दर्ज बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

देहरादून के प्रेमनगर में एक युवक ने गला दबाकर मां को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, प्रेमनगर निवासी शकुंतला देवी(55) बेटी के साथ रह रहीं थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर बेटे अजय की मां के साथ बहस हो गई। आरोप है कि इस दौरान आरोपी अजय से मां की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने अपने भाई को मां के आत्महत्या करने की सूचना दी। सूचना पर भाई और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें -  लंबित शिकायतों पर सीएम धामी सख्त, अधिकारियों को दिया अंतिम अल्टीमेटम

उन्होंने महिला की हत्या का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय से सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो अल्सर का मरीज है। उसे इंटरनेट से पता चला कि अल्सर खाने में जहर के कारण होता है। उसे शक था कि मां उसे खाने में जहर दे रही है। इससे वो आपा खो बैठा और मां की हत्या कर दी। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत से लेकर बीडीसी तक भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता संभालेंगे चुनावी मोर्चा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24