उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

बदमाशों ने गोली मारकर युवक की कर दी निर्मम हत्या, बाइक से हुए फरार

ख़बर शेयर करें -

रुड़की। बाईक सवार हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में दहशत फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ सिविल अस्पताल में जुट गई।

जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र जगपाल शाम को करीब 9 बजे पनियाला रोड स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे। बताया गया है कि तीन या चार लोग ऑफिस पर आए और जोगेंद्र पर ताबड़तोड़ गोली बरसानी शुरू कर दी। बताया गया है कि हमले में जोगेंद्र को तीन गोली लगी हैं जिसमें दो छाती और एक कमर में लगी बताई गई है। गोली लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य लोग ऑफिस की तरफ आए लेकिन तब तक हमलावर बुलट बाईक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड मौसम: भारी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी

मृतक जोगेंद्र पार्षद गीता चौधरी के पति मांगेराम चौधरी के छोटे भाई हैं। वहीं हादसे के बाद लोगों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वही हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। इसके साथ ही लोगों की भीड़ भी घटनास्थल और सिविल अस्पताल में जुट गई। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें -  बिल्डर के खिलाफ शिकायतों पर आयुक्त ने कार्रवाई के दिए निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24