उत्तराखण्डएक्सीडेंटमौसमहल्द्वानी

बारिश से तबाही- बाइक समेत युवक बहा, विधायक ने लिया जायजा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पहाड़ और मैदानों में हो रही बारिश जमकर तबाही मचा रही है। बारिश के बीच गुरूवार देर रात  हल्द्वानी के काठगोदाम हाईडिल गेट के निकट देवखड़ी नाला और काठगोदाम में कलसिया नाला अचानक उफना गया। इस बीच तेज बहाव में एक युवक बुलेट समेत बह गया। जबकि कलसिया नाले का पानी घरों में घुसने से 50 से अधिक लोगों को घर छोड़कर भागना पड़ा। देर रात तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी रहीं।

 हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश ने कल रात ऊफान में आए रकसिया नाले का निरीक्षण किया। विधायक हृदयेश ने कहा कि मौसम में हुए बदलाव के कारण पहाड़ों में हुई बारिश और काठगोदाम में मात्र 15 मिनट की बारिश से नाले का उफान में आना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि यदि लगातार बारिश होती रही तो इस नाले से विध्वंस बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें -  जनमुद्दों को लेकर युकां ने जताया आक्रोश, सरकार का पुतला दहन

विधायक हृदयेश ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने पहले ही हल्द्वानी के दो मुख्य नालों, कलसिया और रकसिया, के सुधार के प्रस्ताव दे दिए थे, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने पिछले साल की आपदा का हवाला देते हुए कहा कि पिछले साल आई आपदा का प्रभाव सब ने देखा और सरकार द्वारा दिया गया मुआवज़ा बिलकुल निम्न था। विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की प्रभावित परिवारों की व्यक्तिगत मदद जितनी उन्होंने की सरकार को उससे 10 गुना ज़्यादा मदद कर उनको राहत पहुँचानी चाहिए थी, परंतु सरकार को उनके दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं है।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग की टीम पर हमला बोलने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

मीडिया से बातचीत में विधायक हृदयेश ने सरकार से अपील की कि वह गहरी नींद से जागे उनके द्वारा भेजे गए प्रस्तावों को स्वीकार कर इन नालों पर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराए, ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े और जान-माल की हानि न हो। उन्होंने बताया कि इन नालों के कारण पूरा  हल्द्वानी क्षेत्र प्रभावित होता है, जिससे जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग में डंपर से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत

विधायक हृदयेश ने केनाल रोड स्थित देवखड़ी और जी.एस.टी ऑफिस के पास एक स्थानीय युवक के बहने की खबर को दर्दनाक बताते हुए अधिकारियों को तुरंत युवक को खोजने के निर्देश दिए हैं।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24