सत्यापन को लेकर पुलिस का अभियान, सुबह-सुबह पुलिस को देख सकते में आए लोग
हल्द्वानी। एसएसपी के निर्देशन में शहर के मुखानी क्षेत्र में 4 थानों की टीम गठित कर बाहरी लोगों और संदिग्धों को लेकर सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें कई लोगों के चालान काटे गए।
शहर में शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था एंव अपराधिक प्रवृत्तियों पर नजर बनाये रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत एसएसपी पंकज भटट् ने बाहरी लोगों और संदिग्धों को लेकर सत्यापन कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस क्रम में एसपीसिटी हरबंस सिंह ने पुलिस टीम की ब्रीफिंग की।
इसके बाद हल्द्वानी, काठगोदाम, मुखानी व बनभूलपुरा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रातः 6 से 10 बजे तक मुखानी क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया। इस बीच अनियमित्ता मिलने पर कईयों पर कार्रवाई की गई। बताया गया कि इस दौरान 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 32 चालान कर संयोजन शुल्क 8000 वसूल किया गया। साथ ही 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कुल 11 चालान कर संयोजन शुल्क 55000 वसूल किया गया।
वहीं 83 पुलिस एक्ट के अंतर्गत कोर्ट के 1 लाख 40 हजार रुपए के कुल 14 चालान किए गए। सत्यापन अभियान में कोतवाल हरेन्द्र चौधरी, एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी, काठगोदाम प्रमोद पाठक, मुखानी रमेश बोरा के नेतृत्व में थानो के पुलिस ने सत्यापन की कार्यवाही की।