उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार गिरफ्तार, इतने सालों से था फरार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने छह साल से फरार चल रहे प्रॉपर्टी डीलर व ठेकेदार धनंजय गिरि को कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपी साल 2019 और 2021 में दर्ज हुए दो मामलों में फरार चल रहा था। 

सुभाष नगर निवासी धनंजय गिरि के खिलाफ 2019 और 2021 में हल्द्वानी निवासी अब्दुल हई और उमा पीताम्बर की ओर से चैक बाउंस के दो मामले दर्ज हुए थे। पुलिस के मुताबिक मामला लाखों की धोखाधड़ी से जुड़ा था। दोनों मामलों में आरोपी धनंजय को कोर्ट में पेश होना था लेकिन वह फरार चल रहा था। 

यह भी पढ़ें -  बैंक खाते से उड़ाई लाखों की रकम, यहां हत्थे चढ़ा कुख्यात साइबर अपराधी गिरफ्तार

हल्द्वानी सेशन कोर्ट ने उसके खिलाफ दोनों मामलों में गैर जमानती वारंट भी जारी कर दिए थे। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को एक टेंडर की रकम जमा करने के लिए धनंजय हल्द्वानी आया था। इसी दौरान कोतवाली पुलिस ने उसे सूचना मिलते ही गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल उमेश कुमार मालिक ने बताया कि आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  बेटियों की सुरक्षा व अस्मिता के मुद्दे पर हल्द्वानी में कांग्रेस का मौन उपवास

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24