उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

स्कूल से लौट रही छात्रा को जबरन बाइक में बैठाने का प्रयास, लोग एकत्रित हुए तो भागा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। स्कूल से घर लौट रही छात्रा को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया गया। छात्रा के शोर मचाने पर लोग एकत्रित हुए तो आरोपी फरार हो गए। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।

बताया जाता है कि ज्वालापुर निवासी एक छात्रा स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही थी। आरोप है कि तभी एक बाइक सवार युवक वहां आ पहुंचा। वह छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन छात्रा ने उसे इनकार कर दिया तो जबरदस्ती करने लगा।

यह भी पढ़ें -  यमुनोत्री हाईवे बंद, ग्रामीण पैदल तय कर रहे हैं कई किलोमीटर का सफर

छात्रा ने शोर मचा दिया। इससे आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाइक सवार युवक तब तक फरार हो गया। छात्रा ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बाइक सवार युवक उनके मोहल्ले में ही रहता है। इधर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि, केंद्र ने दी विद्युत ऑटोमेशन योजना को हरी झंडी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24