उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

तमंचा दिखाकर लोगों को लूटता था बदमाश, पुलिस ने इस तरह दबोचा

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक अवैध तमंचा लेकर घूम रहा है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

यह भी पढ़ें -  भारतीय सेना को मिले 419 नवनियुक्त अधिकारी

इस पर आरोपी मुकेश वर्मा उर्फ चिकारा पुत्र विष्णु वर्मा मूल निवासी ग्राम नयागांव, काली मंदिर के पास, थाना मैलानी जिला लखीमपुर खीरी यूपी और हाल निवासी वैलेजालीलॉज बताया। पकड़े गए बदमाश ने बताया कि उसने यह तमंचा छोटू नामक सख्श से लिया है। इसके माध्यम से वह लोगों को डरा-धमका कर लूटपाट करने का काम करता है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया बदमाश पूर्व में भी जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने उसे कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में भारी बारिश के बीच नहर में कार बहने से 4 की मौत, 3 घायल
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24