उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

यहां रिक्शा चालक की हत्या से सनसनी, भाई और पिता पर लगा हत्या का आरोप

ख़बर शेयर करें -

जसपुर। यहां रिक्शा चालक की निर्मम हत्या कर दी गई। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। मामले में मृतक के भाई और पिता पर ही चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मोहल्ला भट्टा कॉलोनी नई बस्ती निवासी नदीम (30 वर्ष) पुत्र हबीब अहमद ई-रिक्शा चलाता था। बुधवार को किसी बात को लेकर उसका अपने भाई के साथ विवाद हो गया था। गुरुवार रात उसकी गर्दन कटी लाश घर में उसके कमरे में मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश का परीक्षण किया। तलाशी के दौरान मकान की छत पर पुलिस को छुरी मिली है। बताते हैं कि नदीम नशे का आदी था। उसके परिवार में आए दिन विवाद होते रहते थे। घटना से पूर्व भी भाइयों के बीच विवाद होने की बात कही गई है। मोहल्लेवासियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का परीक्षण किया। मृतक का गला छुरी से कटा हुआ है। घटना के बाद दोनों भाई और पिता फरार बताए जाते हैं। नदीम की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

यह भी पढ़ें -  विधायक की विवादित टिप्पणी से बंगाली महासभा में आक्रोश, प्रदर्शन

कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। सूचना पर फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ लोगों ने नदीम के शव के फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद नदीम को देखने के लिए मोहल्ले समेत आसपास के सैकड़ो लोग आ गए । पुलिस को उन्हें हटाने में मशक्कत करनी पड़ी। देर रात मृतक नदीम की पत्नी रामनगर से अपनी ससुराल पहुंच गई। उसके घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर जुटी भीड़ में हर कोई नदीम की मौत की वजह जानना चाहता था। परिजनों से पूछताछ के बाद एसपी अभय प्रताप सिंह ने ई रिक्शा चालक की हत्या होना बताई। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मायके से पहुंची नदीम की पत्नी शव से लिपटकर रोने लगी। उसका रोना देखकर आसपास की महिलाओं के आंखों में भी आंसू आ गए। मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि हाजी जाहिद, हाजी राशिद, शहजाद, मोनू, चांद, वसीम आदि रहे।काशीपुर के एएसपी अभय सिंह ने कहा कि यह हत्या का मामला है। 20 दिसंबर को तीनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मृतका की मां के अनुसार भाई और बाप ने मिलकर युवक की हत्या की है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24