उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

लापता बालक का पॉलीथिन के बैग में पड़ा मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। घर से मोमबत्ती लेने निकले बालक का 24 घंटे बाद में पॉलिथीन के बैग में शव मिला है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। प्रथम दृष्टया बालक की गला घोंटकर हत्या करना सामने आया है। कई घंटे तक शव पड़े रहने के दौरान जानवरों ने बालक के शरीर की कई अंग भी नोच डाले हैं। पुलिस ने हर एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचना पर पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मौके पर पहुँचकर मामले की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें -  बिना लाईसेंस ब्याज का काम किया तो होगी कड़ी कार्यवाहीः आयुक्त

जानकारी के अनुसार चमगादड़ टापू बस्ती निवासी राजेश का 6 साल का बेटा अजीत शुक्रवार को मोमबत्ती के लेने लिए घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर से तलाश करने के बाद शनिवार को पुलिस को सूचना दी। इसके बाद से पुलिस और परिजन बालक की तलाश में जुटे थे।

यह भी पढ़ें -  पुलिस के पीछा करने पर युवक ने तालाब में कूद कर दे दी जान, हंगामा

शनिवार शाम घर से लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक बड़े पॉलिथीन बैग में बालक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बालक की एक आंख, जबड़ा और एक हाथ जानवरों ने खाया हुआ है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को फेंका गया है। आला अधिकारियों ने मौका मुआयना कर घटना की जानकारी जुटाई। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि हत्या के पीछे हर एंगल से जांच की जा रही है। बच्चे के कातिलों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में ज्वैलरी शॉपों में सुरक्षा जांचने पहुंची पुलिस, मिली खामियां
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24