उत्तराखण्डजन-मुद्देहल्द्वानी

वाहन फिटनेस पर अहम फैसला, अब इस जगह पर होगी फिटनेस

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में लंबे समय से वाहनों की फिटनेस को लेकर चल रहे हंगामे के बीच आरटीओ महकमा अब बैकफुट पर आ गया है। अब वाहनों की ‌फिटनेस आरटीओ विभाग की ओर से गौलापार में की जाएगी।

 प्रशासन और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के बीच हुई बैठक में मंगलवार 30 जुलाई से वाहनों की फिटनेस पूर्व की भांति गौलापार में परिवहन विभग की ओर से निर्धारित जगह पर करने का निर्णय लिया गया है। कहा गया कि यह कार्य परिवहन विभाग की ओर से ही किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः यहां गुलदार के हमले में ग्रामीण की मौत

बताया गया कि व्यवसायिक वाहन ट्रक, बस, केएमओयू, टैक्सी-मैक्सी ऑटो गैस वाहन सभी की फिटनेस पूर्व की भांति होगी। अधिकारियों ने वाहन स्वामियों से फिटनेस गौलापार में कराने की अपील की है। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी, संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, उपजिलाधिकारी पारितोष वर्मा, आरटीओ प्रवर्तन, नंद किशोर आर्या के साथ ही सभी यूनियनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  चार महीने का वीजा, जीरो नौकरी — इटली में फंसे युवक ने यूं बचाई जान!
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group