उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

मामूली बात पर हुए विवाद में मजदूर ने कर डाला युवक का कल्त, फैली सनसनी

ख़बर शेयर करें -

सितारगंज। यहां से दिलदहला देने वाली खबर आ रही है। बीड़ी मांगने को लेकर हुए विवाद में तैश में आये मजदूर ने युवक को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इधर, मृतक की पत्नी जब पति को अस्पताल देखने गए तो खून से लथपथ देखकर उसकी तबियत बिगड़ गई। वह मौके पर बेहोश हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

आज दिहाड़ी पर जाने वाले मजदूर यहां जीआईसी के सामने एकत्रित थे। इस दौरान बली नगर वार्ड नं01 निवासी हनीफ पुत्र अब्दुल करीम नाम के मजदूर ने तौफीक से बीड़ी मांगी। इस तौफीक ने बीड़ी देने से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासूनी होने लगी। इसी बात से नाराज हनीफ ने तौफीक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद तौफीक मामले की शिकायत लेकर कोतवाली जाने लगा। हनीफ इससे और आगबबूला हो गया। वह पास में स्थित एक मीट की दुकान पर गया और चाकू ले आया। इस बीच तौफीक वहां से जा चुका था।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया से बनाएं सकारात्मक समाज – हल्द्वानी में सीएम धामी का आह्वान

हनीफ इतना गुस्से में था कि वह यह भी नहीं पहचान सका कि उसका किससे विवाद हुआ था। इस बीच उसने पीलीभीत जिले के थाना अमरिया ग्राम पोटा व हाल गणेश मंदिर सितारगंज निवासी रंजन पुत्र मिश्री लाल की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उसने इसके बाद भी रंजन पर चाक़ू से कई वार किए। सूचना पर पुलिस और आसपास के लोग लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  नशे के सौदागरों पर बड़ा हमला: 45 लाख की हेरोइन के साथ दबोचा तस्कर 

मजदूर की हत्या के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी हनीफ को हिरासत में ले लिया है। इधर, घटना की जानकारी पर रंजन की पत्नी अस्पताल पहुंची। पति को लहूलुहान देखकर उसकी भी तबियत बिगड़ गई। वह बेहोश हो गई। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक रंजन के वर्षों से कस्बे में ही किराये का कमरा लेकर रहता था। उसके पांच बच्चे हैं। इनमें से एक बड़ी बेटी को शादी हो चुकी है। पिता की मौत से बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें -  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हल्द्वानी में मार्ग बदले, जानें डायवर्जन प्लान
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24