उत्तराखण्डजन-मुद्देनैनीताल

जिलाधिकारी के सामने रखा बंद पड़े देवीपुरा सौड मोटर मार्ग का मुद्दा

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल: जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और पूर्व सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी से एक महत्वपूर्ण निवेदन किया है, जिसमें उन्होंने विकास खण्ड कोटाबाग के देवीपुरा सौड मोटर मार्ग के बंद होने के कारण उत्पन्न हुई समस्याओं का मुद्दा उठाया। यह मार्ग पिछले दो माह से बंद पड़ा है, जिसके कारण इलाके के दर्जनों गांवों को मुख्य ब्लॉक से जोड़ने में परेशानी आ रही है।

वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने अपने पत्र में बताया कि उक्त मोटर मार्ग पंगोट क्षेत्र में पर्यटकों के आवागमन का महत्वपूर्ण मार्ग है और क्षेत्रीय जनजीवन पर गहरा प्रभाव डाल रहा है। कोटाबाग से घुग्घूखाम तक इस मार्ग की लंबाई 56 किमी है, जिनमें से 15 किमी का हिस्सा बेहद जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है और PWD PMGSY काठगोदाम नैनीताल के पास है।

यह भी पढ़ें -  आपदा प्रबंधन के लिए 1480 करोड़ स्वीकृत होने पर सांसद भट्ट ने जताया आभार

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभागीय अधिकारियों से इस मामले में कई बार आग्रह किया गया है, लेकिन विभाग का कहना है कि इस काम के लिए बजट उपलब्ध नहीं है। इस मार्ग के बंद होने के कारण स्थानीय ग्रामीणों और पर्यटकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। आधे रास्ते पर यात्रा करने के बाद लोग वापस लौटने को मजबूर हो रहे हैं, जिससे न केवल उनकी यात्रा प्रभावित हो रही है, बल्कि क्षेत्र की पर्यटन गतिविधियां भी बाधित हो रही हैं।

यह भी पढ़ें -  बाइक स्टंट करने वाले युवक की सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट, बाइक सीज

वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इस मार्ग को शीघ्र ठीक कर इसे सुचारू रूप से चालू किया जाए, ताकि क्षेत्र के लोगों और पर्यटकों को राहत मिल सके और विकास की गति बनी रहे।

यह भी पढ़ें -  नशे पर बड़ा वारः पुलिस ने बरामद की सात किलो चरस, पांच गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group