हल्द्वानी

हलद्वानी के दंगों का मास्टर माइंड व 5 अन्य हिरासत में पूछताछ जारी।

ख़बर शेयर करें -

विगत दिनों हलद्वानी के बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा में हुई हिंसा और आगजनी का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक और उसके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। दंगों के इस मामले में पुलिस ने सपा नेता के भाई सहित 5 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की इस कार्यवाही में 19 नामजद सहित अन्य कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस हिंसा और आगजनी के मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महबूब आलम, जावेद सिद्दीकी, अरशद अयूब, जिसान परवेज को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः दमुवाढूंगा में भूमि सर्वे शुरू, अब न निर्माण होगा न खरीद-फरोख्त!

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीणा ने बताया कि हमारे द्धारा तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। मुख्य अभियुक्त अब्दुल मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित किया जा रहा है, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  विद्यार्थियों ने पोस्टर, गीत और भाषण प्रतियोगिताओं में बिखेरी प्रतिभा की चमक
What’s your Reaction?
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24