उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

सोना चमकाने के नाम पर महिला को दिया धोखा: तीन तोला सोने के जेवर लेकर चंपत हुआ टप्पेबाज

ख़बर शेयर करें -

खटीमा। एक टप्पेबाज चमकाने के नाम पर महिला से तीन तोला सोने के जेवर लेकर चंपत हो गया। पीड़ित महिला ने पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रही है।

शारदा विहार वार्ड नम्बर 18 निवासी विभा कुमारी ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि 22 जून को एक अज्ञात व्यक्ति उनका गेट खटखटाने लगा। जब वह आई तो उसने बाहर से ही अपना कार्ड पकड़ाया। बाद में उसने उसे लॉबी में बुला लिया। बताया वह बर्तन और जेवर चमकाने का काम करता है। चाहे तो वह डेमो देख सकती है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की बड़ी उपलब्धि, केंद्र ने दी विद्युत ऑटोमेशन योजना को हरी झंडी

उन्होंने पाजेब और बिछिया दी, जिसे उसने चमका दिया। उसके कहने पर दो अंगूठी और दो तोले का मंगलसूत्र उसे चमकाने के लिए दे दिया। टप्पेबाज ने एक लिफाफा दिया और कहा कि इसे दस मिनट बाद खोलना, तब तक यह चमक जाएगा। इसके बाद वह चला गया। उसके जाने के दस मिनट बाद जब लिफाफा खोला तो उसमें कंकड़ पत्थर थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का तांडव: बादल फटने से तबाही, एक महिला की मौत, कई लापता

महिला ने कहा कि उसे शक है कि वे दो लोग थे, जिसमें एक घर के बाहर भी खड़ा था। पीड़िता ने मामले का खुलासा कर आरोपियों को पकड़कर सोने की बरामदगी की मांग की है। एसएसआई अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश का साया, अगले पांच दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24