उत्तराखण्डक्राइमनैनीताल

पर्यटक के लाखों के गहने और नगदी पर किया था हाथ साफ, गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। पर्यटक के लाखों के गहने और हजारों नकदी चुराकर फरार होने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार  किया है। उसे कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस के अनुसार 17 दिसम्बर को मोहम्मद नासिर निवासी ठाकुरद्वारा, उत्तर प्रदेश अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आए थे। तल्लीताल क्षेत्र में स्थित जू में घूमते समय उनकी पत्नी का पर्स फोटो शूट करते समय वही छूट गया था। वापस ढूंढने पर पर्स वहां नही मिला। थोड़ी देर बाद पर्स वहीं पास में स्थित शौचालय के पास पड़ा मिला, जिसे उनके द्वारा चेक किया गया तो उसमें रखे 6 सोने के कंगन, 2 सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल (गहनों की कीमत करीब 4 लाख रुपए) तथा 12000 गायब थे। जिसकी सूचना उनके द्वारा थाना तल्लीताल पर आकर पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष द्वारा मामले की जांच थाने में नियुक्त एएसआई संदीप नेगी के सुपुर्द की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मौसम का अलर्ट: 8 जिलों में भारी बारिश, खतरे की घंटी बजी

इस मामले में थानाध्यक्ष तल्लीताल  रमेश बोरा द्वारा विवेचक को मामले की जांच कर तत्काल बरामदगी के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान  सीसीटीवी फुटेज, सर्विलेंस व मुखबिर मामूर करने के आधार पर एक व्यक्ति का उस घटना पर संदिग्ध होना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी  साने आलम पुत्र लियाकत हुसैन निवासी कस्बा भोजपुर नियर बस स्टेशन के पास मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को उसके घर से पर्स से चुराए गए गहने और नकदी बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में  थानाध्यक्ष तल्लीताल रमेश सिंह बोरा, एएसआई संदीप नेगी, हेड कांस्टेबल शिवराज राणा, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, सीसीटीवी, कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल  हिम्मत राम श‌ामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  वोट चोर गद्दी छोड़ो! – बढ़ते अपराधों पर हल्द्वानी में कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24