उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां भीषण अग्निकांड- टायर में रबर चढ़ाने वाली फैक्ट्री में लगी आग, बुझाने के प्रयास

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश। लक्ष्मण झूला मार्ग पर एक फैक्ट्री में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। ये फैक्ट्री टायरों पर रबड़ चढ़ाने की है। जिससे दूर तक आग की लपटे दिख रही है। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी, लेकिन आग भीषण होने के कारण कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें -  13 करोड़ के नकली दवा कारोबार का खुलासा, एसटीएफ ने मारा बड़ा वार

ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला मार्ग पर भैरव कॉलोनी स्थित एक टायर फैक्ट्री में सोमवार (आज) की सुबह अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। ये फैक्ट्री आबादी के बीच में स्थित है। बता इस फैक्ट्री में सोमवार की सुबह करीब 9ः30 बजे अचानक आग लग गई। फैक्टरी काफी समय से बंद बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  पुलिस की कार्रवाई पर विवाद, व्यापारी सड़कों पर उतरने को तैयार

वहीं स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर आग को बुझाने में जुटी है। लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रही है।  हालांकि आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें -  पहाड़ों में बर्फबारी के संकेत, मैदानों में भी ठंडी हवाओं ने बढ़ाई सिहरन
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24