यहां शार्ट सर्किट के चलते कारखाने में लगी आग, लाखों का नुकसान
रूड़की। विदेशों में एक्सपोर्ट होने वाले उपकरण बनाने वाले कारखाने में रविवार सुबह भीषण आग लग गयी। जिससे कारखाने में रखा एक्सपोर्ट होने वाला लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझायी।
उक्त मामला कोतवाली गंगनहर अन्तर्गत ग्रीनपार्क काॅलोनी का है। घटना की बाबत फाॅयर बिग्रेड के थानेदार अतर सिंह राणा ने बताया कि अब्दुल हन्नान का ग्रीन पार्क काॅलोनी में लैम्प के स्टैण्ड बनाने का कारखाना है। यह स्टैण्ड अब्दुल हन्नान विदेशों में सप्लाई करता है।
रविवार सुबह अचानक कारखाने में शाॅर्ट सर्किट होने के कारण कारखाने में आग लग गयी। इस कारण अब्दुल हन्नान का लाखों रूपये मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। आस-पास के लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए। लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इस बीच मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।