वित्त आयोग के भ्रमण की तैयारियों का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, स्थानीय समस्याएं भी सुनीं

नैनीताल। आगामी 16वें वित्त आयोग के भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को जिलाधिकारी वंदना ने विकास खंड भीमताल के ग्राम चाफी और अलचोना का दौरा किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल श्री पूर्णानंद तिवारी राजकीय इंटर कॉलेज चाफी सहित अन्य स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि आयोग के भ्रमण के दौरान विद्यालय परिसर में महिला स्वयं सहायता समूह, उद्यान, कृषि आदि विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से अच्छी पैकेजिंग वाले पहाड़ी उत्पादों को प्रमुखता दी जाए। इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों द्वारा तैयार किए गए मॉडल्स की भी प्रदर्शनी लगाई जाए।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र की सभी सड़क मार्गों की मरम्मत और पेचवर्क कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही नैनीताल और भवाली नगर क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान चलाने के लिए नगर विकास और जिला पंचायत अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।
भ्रमण के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को भू-कटाव की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सिंचाई गूल की मरम्मत, जल जीवन मिशन की अधूरी पाइपलाइन को पूर्ण करने, पेयजल टैंक के निर्माण और पैदल पुल की मरम्मत जैसी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने नदी किनारे हो रहे भू-कटाव को लेकर जल संस्थान, जल निगम और सिंचाई विभाग को स्थलीय निरीक्षण कर स्थायी समाधान की योजना बनाने के निर्देश भी दिए। आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुई लगभग 6-7 किमी लंबी नहर को दुरुस्त करने तथा समय-समय पर उसकी सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए, जिससे किसानों को सिंचाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।
पेयजल समस्या के समाधान हेतु जिलाधिकारी ने भीमताल जल संस्थान और पेयजल निगम को अगले दिन गांव का निरीक्षण कर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु ‘नल-जल मित्र’ चयन करने की भी बात कही।
जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेज के कक्षा कक्षों में जाकर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन की जानकारी ली और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा उन्होंने गांव में फूलों की खेती कर रहे प्रगतिशील किसानों के कार्यों का भी निरीक्षण किया और उनकी सराहना की।
दौरे के पश्चात नैनीताल क्लब में जिलाधिकारी वंदना ने शासन से आए अपर सचिव हिमांशु खुराना और विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में आयोग की टीम के आगमन, रूट प्लान, पर्यटन और उद्योग के हितधारकों से होने वाली बैठक समेत सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग के भ्रमण कार्यक्रमों से जुड़ी सभी तैयारियां 18 मई तक हर हाल में पूरी कर ली जाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, पीआर चौहान, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि एम.एस. धर्मशक्तू, एनएच अनिल पांगती, आरटीओ गुरदेव सिंह, एपीडी चंद्रा फर्त्याल, एसडीएम नवाजिश खालिक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
