उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

डिप्रेशन सिस्टम के चलते प्रदेश में अभी कुछ दिन और जारी रहेगा बारिश का दौर

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम में बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन सिस्टम के प्रभाव से अचानक बदलाव आया और पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण राज्य के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। हालांकि, शनिवार से बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

 बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन (अवदाब) सिस्टम से उत्तराखंड के मौसम में अचानक से आए बदलाव के चलते दो दिन तक लगातार बारिश हुई। दो दिनों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि शनिवार से प्रदेश भर में बारिश हल्की होने से लोगों को राहत मिलेगी। जबकि आज कुमाऊं में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें -  औचक निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां, किसी का वेतन रोकने तो किसी के तबादले के आदेश

आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री गिरावट के साथ 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले बीते बृहस्पतिवार को भी यहां का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री गिरावट के साथ 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हालांकि दोनों ही दिन रात के तापमान में कोई खास असर नहीं देखा गया।

बारिश की बात करें तो बीते 24 घंटे में सिर्फ देहरादून में 22.2 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 118 फीसदी अधिक है। जबकि प्रदेश भर में 49.3 एमएम बारिश हुई, जो सामान्य से 476 फीसदी अधिक है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, डिप्रेशन सिस्टम की वजह से दो दिन प्रदेश भर में लगातार बारिश हुई, जो तापमान में गिरावट की सबसे बड़ी वजह है। हालांकि 14 सितंबर के बाद इस सिस्टम का असर नहीं दिखेगा। इसके साथ ही प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला कम होने के साथ कुछ जिलों में थम जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- कैंपा निधि पर ईडी की जांच शुरू, मचा हड़कंप

भले ही 14 सितंबर के बाद प्रदेश भर में मौसम सुहाना होने के आसार हो, लेकिन सितंबर के आखिरी सप्ताह से पहले पर्वतीय जिलों के साथ कुछ मैदानी इलाकों के कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड में मानसून विदाई का समय सितंबर का आखिरी सप्ताह है। ऐसे में इससे पहले कई दौर की तेज बारिश होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ: MI-17 से छिटककर नदी में गिरा क्षतिग्रस्त क्रिस्टल हेलिकॉप्टर

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group