उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीतालमौसम

ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे चौकीदार की नदी में डूबने से हुई मौत

ख़बर शेयर करें -

रामनगर। ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहा चौकीदार नदी के तेज बहाव में बह गया। उसका शव नदी के किनारे से बरामद किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार रामनगर के ग्राम कालूसिद्व निवासी वीर सिंह छोई गांव स्थित हनुमानधाम में चौकीदार था। बताया जा रहा है कि विगत 15 जुलाई की रात में ड्यूटी पूरी करने के बाद सुबह नदी के रास्ते अपने घर जा रहे थे। आशंका जताई जा रही है की नदी पार करते समय वह तेज बहाव में बह गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः शासन ने चार अधिकारियों को सौंपे महत्वपूर्ण दायित्व

इस बीच उन्हें किसी ने बहते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाश की। खोजबीन के बाद उसका शव नदी से बरामद हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें -  सात उपजिलाधिकारियों के बदले कार्य क्षेत्र, इन्हें मिला हल्द्वानी का चार्ज
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24