उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

दहेजलोभी ससुरालियों ने कार के लिए विवाहिता को किया प्रताड़ित, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में पंचायत घर, हल्दूपोखरा रामपुर रोड निवासी पूनम मेहरा पुत्री महेश सिंह मेहता ने कहा है कि उसका विवाह 22 नवम्बर 2019 को चम्पावत निवासी संजय मेेहरा के साथ संपन्न हुआ। विवाह में मायके पक्ष ने सामर्थ्यानुसार दान व उपहार भी दिए। लेकिन दहेजलोभी ससुराली इससे नाखुश दिखे और विवाह के कुछ समय बाद ही उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत छह की मौत, एक घायल

आरोप है कि ससुरालियों ने सगाई के समय भी 8 लाख की नगदी और कार की मांग की। जिस पर मायके पक्ष ने असमर्थता जताई। पीड़िता का कहना है कि विवाह के कुछ समय बाद एयरफोर्स में तैनात उसका पति संजय मेहरा उसे दिल्ली ले गया। जहां किराए के मकान में अज्ञात आदमी भेजकर उसे डराया-धमकाया गया। इतना ही नहीं दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। यह मामला महिला सेल में भी चला। लेकिन बात नहीं बनी। इस पर पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति समेत सास चन्द्रा देवी, ससुर प्रताप सिंह, ननद रेनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  मेयर की गाड़ी का शीशा तोड़ा, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24