प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में मनाया गया संविधान दिवस, कर्मचारियों ने ली शपथ।
हल्द्वानी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में आज डॉ भीमराव अंबेडकर की 125 वीं जयंती के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे संविधान दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ।
स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ हरीश चंद्र पांडे द्वारा भारतीय गणराज्य के संविधान पर प्रकाश डालते हुए अधीनस्थ कर्मचारियों व उपस्थित लोगों को विस्तार से संबोधित किया। उन्होने बताया कि भारत के नागरिकों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 से संविधान दिवस मनाए जाने की शुरुआत की है। भारतीय गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। इस अवसर पर डॉ पांडे द्वारा कर्मचारियों को संविधान की शपथ भी दिलाई। प्रभारी चिकित्सक के साथ आयुष विभाग के डॉ पी सी पांडे, डॉ अनीता पंवार, फार्मेसिस्ट निशा कुटियाल, जी एस पटेल, कैलाश तिवारी, पुष्पा देवी, वीना, श्वेता, नंदाबल्लभ पांडे आदि कर्मचारियों सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।