उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

कांग्रेस नेता को महंगा पड़ी उत्तर प्रदेश के सीएम के परिजनों से अभद्रता 

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिजनों से अभद्रता और धमकाने का मामला प्रकाश में आया है। इसका आरोप कांग्रेसी नेता पर लगा है। मामले में सीएम के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

यमकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचूर यमकेश्वर हाल निवास कोटद्वार सीएम योगी के भाई शैलेश बिष्ट ने मामले में 11 जुलाई को कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने कहा कि वह आर्मी में कार्यरत हैं और वर्तमान में कोटद्वार में तैनात हैं। 

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी: शॉर्ट सर्किट से  रेस्टोरेंट में भड़की आग, लाखों की क्षति

कहा कि जिला पंचायत सदस्य क्रांति कपरुवाण ने उनके परिवार के खिलाफ 16 जून को फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। जिसका विरोध करते हुए उन्होंने आरोपी नेता को पोस्ट हटाने के लिए कहा तो नेता ने फोन पर उन्हें अपशब्द कहा। घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने उन्हें कॉल किया और उनके परिवारवालों को अपशब्द कहने लगा। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार पेड़ से टकराई, युवक की मौत

इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कहा कि उनके पास आरोपी की रिकार्डिंग भी है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -   फेसबुक फ्रेंडशिप से शादी तक और फिर गिरफ्तारी — अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला डिटेन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24