उत्तराखण्डडवलपमेंटपिथौरागढ़सोशल

प्रधानमंत्री को लेकर की गई तैयारियों का सीएम धामी ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 12 अक्टूबर को प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को पिथौरागढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने नैनी सैनी एयरपोर्ट पर वायुयान लैंडिंग व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्यत्र व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री धामी ने जनसभा स्थल पिथौरागढ़ स्थित एसएस वल्दिया स्पोटर्स स्टेडियम में मंच व्यवस्था, सीटिंग अरेंजमेंट,साउंड व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, टेण्ट, पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें -  कॉर्बेट रिजर्व में आग लगने से मचा हड़कंप, वन कर्मियों ने पाया काबू

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं त्रुटि रहित करने सहित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिलाधिकारी रीना जोशी , मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: सिंचाई नहर में गिरकर दो वर्षीय बच्चे की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24