उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में हुए नुकसान की ली जानकारी, अफसरों को दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बारिश से भारी तबाही मची है। इस बीच गुरूवार की प्रातः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र, देहरादून पहुंचकर प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी ली।

 इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहते हुए जनसुरक्षा को ध्यान में रखकर कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी ध्यान रखें कि संवेदनशील क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने, राहत-बचाव कार्यों, सुरक्षा की दृष्टि से पुनर्निर्माण व पुनर्वास के लिए जो भी धन की आवश्यकता पड़ेगी, उसे शासन द्वारा अविलंब स्वीकृति दी जाए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ने की ये अहम घोषणा

 उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हर सम्भव कार्य किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाने के साथ ही किसी भी आपदा की सूचना पर बिना कोई कोताही बरते जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -  मजदूर के ऊपर आ गिरा भारी भरकम शीशा, दर्दनाक मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group