उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

झूठा निकला गैंगरेप का मामला, जांच में सामने आया सच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। युवती द्वारा कार सवार युवकों पर लगाए गैंगरेप की बात झूठी साबित हुई है। युवती के साथ रेप नहीं बल्कि उसके छेड़खानी की घटना हुई थी। पुलिस अब इस मामले में रेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करने जा रही है।

युवती से कार में गैंगरेप की सूचना से हड़कंप मच गया था। इस मामले की शिकायत खुद पीड़िता ने पुलिस में की थी, जिसके बाद पुलिस ने चार युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। इधर युवती का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया तो डॉक्टरी जांच में रेप की पुष्टि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर से बारिश की शुरुआत, कुमाऊं मंडल में खास असर

सोमवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में पत्रकार वार्ता में एसएसपी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि युवती डर गई थी, जिस कारण से उसने इस तरह के बयान दे दिए। पुलिस ने भी मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए गैंगरेप की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब इस मामले में गैंगरेप की धारा हटाकर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में तेज बारिश और आंधी-तूफान का खतरा, अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24