उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

रास्ते में खड़ी थी कार, हटाने को कहा तो दबंगों ने कर दी मारपीट

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। बीच रास्ते में खड़ी कार हटाकर रास्ता मांगना दो युवकों पर भारी पड़ गया। कार में सवार युवकों ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं उनकी कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस में तहरीर दी गई है।

राजपुरा वार्ड 12 निवासी रोहित कुमार पुत्र मोहन ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 4 दिसंबर की रात को लगभग साढ़े 11 बजे उसका भाई रोनित कुमार और नितिन कुमार कार से रोडवेज स्टेशन के पास शंकर स्वीट हाउस के पास पहुंचे थे। बीच सड़क पर खड़ी कार संख्या यूके04टीबी-5180 से जब वाहन हटाने को कहा तो कार में सवार युवकों ने उतर कर उनसे अभद्रता शुरू कर दी। जब इसका विरोध किया तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों को गंभीर चोट आ गई। आरोपियों ने तोड़फोड़ कर कार भी क्षतिग्रस्त कर दी। आरोपी वहां से जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

यह भी पढ़ें -  पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट: क्या आपने पास किया? जानें पूरा विवरण
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24