सांप के डंसने के बाद इलाज के लिए सात किलोमीटर पैदल चली बहादुर महिला, नहीं पहुंची 108,
अल्मोड़ा सल्ट के खदीरागांव की एक महिला सर्प दंश के बावजूद सड़क के अभाव में 7 किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुंची। इस बीच छेत्र वासियों द्वारा एंबुलेंस को फ़ोन किया गया पर एंबुलेंस नहीं पहुंची।
अल्मोड़ा जिले के दूरस्थ गांव खदेरागांव में विगत दिनों गांव की महिला शांति देवी (55) पत्नी चमन सिंह जंगल में घास काटने गई थी जहां पर उसे सांप ने काट लिया था। महिला की चीख पुकार सुन परिजन उसे किसी प्रकार जंगल से ले आए और एंबुलेंस को फ़ोन किया। एंबुलेंस नहीं आने पर छेत्र पंचायत सदस्य विक्रम रावत ने अपने निजी वाहन से महिला को सीएचसी देवाल तक पहुंचाया जहां इलाज के बाद महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है।
इस घटना के बाद खदेरागाव को सड़क से जोड़ने की मांग जोर पकड़ने लगी है, लोगों का कहना है कि सड़क न होने के कारण गांव के कई मरीज व हादसों के शिकार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।