उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

यहां हुआ हादसा- गहरी खाई में गिरी बोलेरो, पिता-पुत्र की गई जान

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। गढ़वाल मंडल से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां रूद्रप्रयाग जिले के बांसवाड़ा-मोहनखाल मोटर मार्ग में बोलेरो वाहन खाई में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। एसडीआरएफ, पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम करीब साढ़े चार बजे बलसुंडी गांव निवासी राकेश अपने पांच वर्षीय बेटे रुद्र के साथ अपने वाहन से क्यूंजा लौट रहा था। जब वाहन गढ़सारी बैंड के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे की जानकारी देर शाम हुई जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया और खाई से चालक राकेश का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  ‘लौह पुरुष’ के आदर्शों पर चला हल्द्वानी, निकली भव्य एकता रैली

लेकिन उसके पांच वर्षीय पुत्र का पता नहीं चल सका था। रात में अंधेरा, गहरी खाई और घना जंगल होने के कारण बच्चे की खोजबीन में दिक्कत आ रही थी। मंगलवार की सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जिसके बाद टीम ने बच्चे का भी शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -  ‘रास्ते खाली रहेंगे, त्योहार सजे रहेंगे’ – एम्बुलेंस-फायर ब्रिगेड के लिए फुलप्रूफ प्लान
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24