उत्तराखण्डएक्सीडेंटनैनीताल

यहां हुआ हादसा- अनियंत्रित पिकप खाई में गिरने से दो की मौत

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। बेतालघाट क्षेत्र में देर रात सवारियों से भरा पिकअप वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिससे उसमें सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।

बेतालघाट क्षेत्र में गले मेले से कुछ लोग पिकअप वाहन से घर की ओर लौट रहे थे। जब वाहन बेतलाघाट से खैरना की ओर आ रहा था तभी हरचानोली के पास पिकअप वाहन 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम नैनीचक तहसील बेतालघाट और मीनाक्षी बोहरा पुत्री भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बंगा तहसील बेतालघाट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए।

यह भी पढ़ें -  खनन विभाग में इन अधिकारियों के ‌बदले कार्यक्षेत्र, कईयों को मिली पदोन्नति

 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर मंजू कठायत, बालम सिंह, कंचन, सौरभ, हेमा देवी, पुष्पा बोहर, सूरज कठायत, पना देवी, प्रभा कठायत, दीपा देवी, प्रभा बोहरा, कुंदन बोहरा, पिंकी बोहरा और चंद्रा (16) निवासी पल्सों गांव और वर्धाे गांव घायल हो गए। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- बारिश के बीच यहां घरों में पड़ गई दरारें, भय का माहौल

घायलों में बबीता कठायत पुत्री पृथ्वी पाल निवासी उंचाकोट तल्ला गाँव तहसील बेतालघाट, कंचन कठायत पुत्री पृथ्वी पाल सिंह निवासी ऊंचाकोट तल्ला गांव तहसील बेतालघाट, दीपा पत्नी वीरेंद्र निवासी बर्धाे तहसील बेतालघट और पना देवी पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम निवासी ग्राम पाल्सो ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट को गंभीर हालत में हायर सेंटर भेज गया है।

यह भी पढ़ें -  आयुक्त के निरीक्षण में उजागर हुई डॉक्टर की मनमानी, घर बैठे लग रही थी हाजिरी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24