उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

अचानक घर में जा घुसा बाघ, लोगों में फैली दहशत, हमले में तीन वन कर्मी घायल

ख़बर शेयर करें -

टिहरी। यहां बाघ का आतंक लगातार जारी है। बाघ की दस्तक से लोगों में जहां दहशत बनी हुई है। वहीं इस बीच कीर्तिनगर विकासखंड के मलेथा गांव में एक घर में बाघ घुस गया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ‌कीर्तिनगर विकास खंड के मथेला गांव में बाघ अचानक एक घर में घुस गया। यह घटना देवप्रयाग विधायक के मलेथा स्थित आवास के पास की है। इस दौरान विधायक विनोद कंडारी भी मौके पर मौजूद रहे। लोगों ने जब शोर मचाया तो बाघ घर से निकल कर खेतों में भागने लगा।

यह भी पढ़ें -  हर जिले में दो आदर्श गांव होंगे विकसित, सीएम ने बनाई रोडमैप की रूपरेखा

सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने के लिए सर्च अभियान शुरू किया गया है। बाघ ने तीन वन कर्मियों पर भी हमला किया है। बाघ की तलाश जारी है। इधर विधायक विनोद कंडारी ने कहा उन्होंने डीएम, डीएफओ और रेंजर को तुरंत मारने के आदेश दिया है। जब तक बाघ नहीं मरेगा तब तक वह मौके पर ही रहेंगे।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में कोरोना फिर सक्रिय, तीन और मामले आए सामने
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24