उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

सफलता- काजल की लकड़ी के साथ वन विभाग ने दबोचे तीन तस्कर

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। वन विभाग के हाथ बड़ी सफलता लगी है। चैकिंग के दौरान टीम ने एक वाहन से 200 काजल की लकड़ी के गुटकों के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग की टीम ने उत्तरकाशी जनपद के गंगोरी में चैकिंग के दौरान एक वाहन को रोक लिया। तलाशी में टीम ने वाहन से काजल की लकड़ी के 200 गुटके/ कटोरे बरामद किए। साथ ही इस मामले में ऋषि पुत्र सुरेंद्र निवासी ऋषिकेश, सोहन पुत्र प्यारेलाल निवासी गुमानी वाला ऋषिकेश और ललित सिंह उम्र  निवासी धारीपुर पोस्ट ऑफिस सिमकोट नेपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने इन कटोरा को सहारनपुर ले जाना कबूला है।

यह भी पढ़ें -  प्राधिकरण का बड़ा फैसला: अब आम लोगों को मिलेगा सस्ता और सुरक्षित आशियाना 

वन विभाग इन तस्करों से उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी हासिल कर रही है। उपप्रभागीय वनाधिकारी कन्हैया बेलवाल ने कहा है कि वन अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा आरोपी को सख्त सजा दिलाई जाएगी। टीम मेंवन क्षेत्राधिकारी बाराहाट मुकेश रतुडी, वन क्षेत्राधिकारी पूजा चौहान बिष्ट, वनदरोगा नवीन चंद्र भद्र, वन आरक्षी खुशाल सिंह, सुभाष बिजलवान, सुभाष अवस्थी, स्वतंत्र सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  सेना और सरकार ने किया खुलासा: पहलगाम का जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24