उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

एसटीएफ को सफलता- महिला तस्कर गिरफ्तार, 78 लाख की स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ ने महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से 78 लाख की स्मैक‌ बरामद की गई है। वह लंबे समय से दून में सक्रिय थी। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए डोईवाला क्षेत्र से ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती कुडकावाला डोईवाला को 259 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ़्तार किया पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी।

यह भी पढ़ें -  बारिश बनी आफत: भूस्खलन और सड़कें ध्वस्त, जनजीवन प्रभावित

इस पर एसटीएफ को अभियुक्ता से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है। जो डोईवाला क्षेत्र में ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते थे और डोईवाला क्षेत्र में विशेष कर जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को विक्रय करते थे। एसटीएफ द्वारा प्रकाश में आए इन सभी पैडलरों की लिस्ट तैयार की गई है जिन पर अलग से कार्यवाही की जायेगी।

पकड़ी गई महिला तस्कर द्वारा बताया गया कि वह मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। जहां पर उसने इस धंधे के बारे में जानकारी हुई और बड़े ड्रग डीलरों से संपर्क में आई और फिर विगत 5–6 साल पहले डोईवाला के कुडकावावाला क्षेत्र में रहने को आ गई और बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करती लगी। इसके लिए इस महिला तस्कर द्वारा डोईवाला के कुडकवाला वाले क्षेत्र में अपना एक मकान भी विगत दो-तीन साल में बना दिया है।

यह भी पढ़ें -  नगर निकायों में नई तैनातीः उत्तराखंड सरकार ने बदली अफसरों की कुर्सियां

जहां से यह सारा माल स्थानीय डोईवाला क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से विक्रय कर देती थी। इस तस्कर के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है, जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है|यह अभियुक्ता पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले जेल जा चुकी है लेकिन जमानत में आने का बाद फिर ड्रग तस्करी में लिप्त है।

यह भी पढ़ें -  एसटीएफ ने किया खुलासा: फर्जीवाड़े में भाजपा नेता की गिरफ्तारी, निष्कासन
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24