उत्तराखण्डदेहरादूनशिक्षा

उत्तराखंड- फर्जी मेडिकल प्रमाण पत्र पर छुट्टी लेने वाली सहायक अध्यापिका निलंबित

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। हरिद्वार जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय धोबीघाट, बहादराबाद में तैनात सहायक अध्यापिका सुनीता रानी को फर्जी चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) आशुतोष भंडारी ने की है, जिन्होंने मामले की जांच उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद विनोद कुमार को सौंपी थी। 

जानकारी के अनुसार, सुनीता रानी ने 04 नवंबर से 30 नवंबर 2023 तक अवकाश लिया था और इसके लिए दो चिकित्सा प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए थे। आरोप है कि ये प्रमाण पत्र फर्जी थे। जांच में यह पुष्टि हुई कि सुनीता रानी द्वारा प्रस्तुत किए गए प्रमाण पत्र संदिग्ध थे। इनमें से एक पत्र अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) हरिद्वार का था, जिसमें ना तो कोई दिनांक थी, ना ही पत्रांक, जिससे यह प्रमाण पत्र भी संदेहास्पद हो गए।

यह भी पढ़ें -  बाजार में फिल्मी अंदाज़ में गिरफ्तारी, बेतालघाट फायरिंग केस के 3 आरोपी गिरफ्तार

सीएचसी बहादराबाद के चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुज सिसौदिया ने भी इन प्रमाण पत्रों को फर्जी करार दिया। सूचना का अधिकार (RTI) के तहत मांगी गई जानकारी में भी सुनीता रानी के नाम पर किसी चिकित्सा प्रमाण पत्र का पंजीकरण नहीं मिला। इसके बाद, जांच में सुनीता रानी द्वारा प्रस्तुत किए गए स्पष्टीकरण को भी संतोषजनक नहीं पाया गया। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड: दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात हुए 220 नए डॉक्टर, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती

इस पूरे मामले की जांच के बाद, उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद की संस्तुति पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सुनीता रानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्हें उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय बहादराबाद में संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स के साथ वन्य जीव तस्करी! उत्तराखंड पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी सफलता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group