उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

STF की बड़ी कार्रवाई: 25 लाख रुपये की अफीम के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड एसटीएफ की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने जनपद उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अंतरराज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से करीब 2 किलो 513 ग्राम अफीम बरामद की गई, जिसकी बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

यह कार्रवाई मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत की गई है। एसटीएफ कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर ने दोनों आरोपियों भानु प्रताप और हेमंत कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मीरगंज से अफीम लाकर किच्छा, रुद्रपुर और बाजपुर क्षेत्रों में बेचने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर मलवा गिरने से भारी जाम, राहत कार्य जारी

आरोपियों ने बताया कि वे ननुआ नामक व्यक्ति से अफीम खरीदते थे, जो मीरगंज में रहता है, और इस नशे का कारोबार उन्हें भारी मुनाफा दिलाता था। एसटीएफ ने इन दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है और इनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री नवनीत भुल्लर ने अपील की है कि जनता नशे से दूर रहे और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी के बारे में जानकारी तुरंत एसटीएफ या नजदीकी पुलिस स्टेशन से साझा करें। एसटीएफ ने ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही को और तेज कर दिया है।

यह भी पढ़ें -  भू-धंसाव की बढ़ती रफ्तार से क्षेत्र में बढ़ा खतरा, राहत और मुआवजे का आश्वासन

गिरफ्तार आरोपी:

भानु प्रताप, ग्राम खानपुर, थाना भोजीपुरा, जिला बरेली हेमंत कुमार, ग्राम चक्दाहा, थाना शाही, जिला बरेली

बरामदगी:

कुल 2 किलो 513 ग्राम अफीम मोटरसाइकिल UP AM 25 4056

एसटीएफ टीम:निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद्र जोशी, SI विनोद चंद्र जोशी, ASI जगवीर शरण, HC मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी

यह भी पढ़ें -  मां नंदा-सुनंदा के स्वागत में कुमाऊं हुआ भक्तिमय, प्रतिमाएं स्थापित

किच्छा पुलिस टीम:SI हेम चंद्र, आरक्षी उमेश सिंह

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group