क्रिसमस डे पर हुई विशेष प्रार्थना सभा, अनेकों कार्यक्रम आयोजित
नैनीताल। पर्यटन नगरी नैनीताल में बुधवार को क्रिसमस डे के अवसर पर सभी चर्चो में प्रार्थना सभा की गई साथ ही कई कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे स्थानीय लोगो के साथ ही पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।
क्रिसमस के लिए सेंट जोंस सहित नगर के पांचों चर्चो को सुंदर तरीके से सजाया गया है। सूखाताल स्थित सेंट जॉन्स चर्च के अलावा मल्लीताल मैथोडिस्ट चर्च, तल्लीताल कैथोलिक चर्च, राजभवन स्थित सेंट निकोलस चर्च, सेंट फ्रांसिस होम, नामी स्कूलों के चैपल सहित विशप शॉ आदि में खास कार्यक्रम आयोजित किये गए। चर्च व ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के जन्म को लेकर प्रार्थना की गई।
इस दौरान मैथोडिस्ट चर्च के फादर्स अजय हैरिसन ने बताया की सभी चर्चो में आज खास प्रार्थना का आयोजन किया जाता है। प्रार्थना के बाद सभी को केक वितरित किया गया।
नगर के प्रतिष्ठ विद्यालय सेंट मैरी कॉलेज में भी हर्षोल्लास के साथ क्रिसमस डे मनाया गया। विद्यालय के प्रधनाचार्य मजूषा ने बताया की प्रातः प्रार्थना सभा की गई जिसके बाद सभी नगर के गणमान्य लोगों द्वारा विद्यालय में आकर एक दूसरे क्रिसमिश की शुभकामनायें दी गई।
वही शहर के तल्लीताल कैथोलिक चर्च के फादर शेखर ने बताया कि शहर के चर्चो में शामिल कैथोलिक चर्च में मुख्य कार्यक्रम होते हैं। चर्च व ईसाई समुदाय के लोग प्रभु येशु के जन्म को लेकर प्रार्थना की गई । क्रिसमस के दिन सभी चर्चो में खास प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। व केक वितरण भी किया गया ।
इस दौरान अस्सिटेंट पादरी चंद्र पाल, सनवाल,संध्या ग्रीनवर्ड, एरिक मैसी, सुशील डेविड, अमदीप विश्वास, आरके लाल, विलसम समेत अन्य लोग मौजूद रहें।