उत्तराखंड में दूसरे दिन भी जारी रहा बर्फबारी का दौर, ठंडक में हुआ इजाफा
उत्तराखंड में बर्फबारी का दौर सोमवार को भी जारी रहा, जिससे राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में ठंडक में भारी इजाफा हुआ है। सोमवार की सुबह नैनीताल जिले के विभिन्न इलाकों के साथ ही रानीखेत और नैनीताल की ऊपरी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई, जिससे मौसम और भी सर्द हो गया।
नैनीताल के वन दरोगा कमल जोशी ने बताया कि सोमवार की दोपहर बिरला चुंगी और स्नो व्यू क्षेत्र में हल्की बर्फबारी देखी गई। उन्होंने कहा कि बर्फबारी से न केवल पर्यटकों को एक नया अनुभव मिला, बल्कि स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं। समाजसेवी हरीश राणा ने भी बर्फबारी का स्वागत करते हुए कहा कि यह घटना यहां के स्थानीय लोगों के लिए खुशी का कारण बनी है।
नैनीताल जिले के पहाड़पानी और धानाचूली क्षेत्र में भी सोमवार सुबह साल की पहली बर्फबारी देखने को मिली। इस बर्फबारी से न केवल स्थानीय निवासियों, बल्कि किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आ गई। धानाचूली के किसान गोपाल सिंह, धमेंद्र बिष्ट और कृपाल सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह चोरलेख और मनाघेर क्षेत्र में आधे घंटे तक हल्की बर्फबारी हुई। उन्होंने कहा कि यह बर्फबारी उनके खेतों और फसलों के लिए लाभकारी होगी, और वे आशा करते हैं कि जल्द और बर्फबारी और बारिश होगी, जिससे फसलें और भी बेहतर होंगी।
इस बर्फबारी से पर्यटन क्षेत्र में भी रौनक लौट आई है। पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिए उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में पहुंच रहे हैं, जिससे स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिल रहा है।