उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

इतने वजन के कछुए की तस्करी कर रहे थे तस्कर, पुलिस ने एक को दबोचा, दूसरा भागा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। पुलिस ने 40 किलो से अधिक वजन का प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए समेत एक व्यक्ति को वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस वाहन को सीज किया है, जिसमें कछुआ ले जाया जा रहा था। एक आरोपी भागने में सफल रहा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि थानाध्यक्ष दिनेशपुर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम वाहनों की चैकिंग कर रही थी। गुप्त सूचना पर सुजुकी अर्टिगा कार रजि0 नंबर – यूके-06 टीए-6148 जो डाबर फैक्ट्री सड़क से जगदीशपुर मोड की और आ रही थी को रोका। जिसमे दो व्यक्ति थे। उक्त कार के चालक ने वाहन को रोककर तुरन्त खेतों की तरफ दौड़ लगा दी, जिसका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया परन्तु धान के खेतों से होते हुए भागने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री आवास कूच करते बेरोजगारों को पुलिस ने रोका

वाहन में बैठे दूसरे व्यक्ति को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में अपना मुकेश वाला पुत्र विकास वाला निवासी शक्तिफार्म नम्बर 01 बैकुन्दपुर थाना सितारगंज बताया। कार की तलाशी लेने पर कार के बीच वाली सीट पर जूट के बोरे में रखा हुआ एक बड़ा कछुवा बरामद हुआ। पूछताछ में भागे हुए व्यक्ति का नाम महिपाल पुत्र राम स्वरुप निवासी मकान नं0- 100 बल्ली थाना शीशगढ़ तहसील मीरगंज जिला बरेला उत्तर प्रदेश बताया गया। बरामद कछुवे का वजन किया गया तो उक्त कछुवे का वजन 40 किलो 500 ग्राम निकला। उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को विरुद्ध थाना दिनेशपुर में मुकदमा धारा 9/480 / 51 वन्य जीव संरक्षण अधि0 1972 पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  एसएसपी ने इस जिले के कई दरोओं के बदले दायित्व
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24