उत्तराखण्डएक्सीडेंटडवलपमेंटदेहरादूनसोशल

सिलक्यारा टनल हादसे पर पीएम और सीएम में हुई मंत्रणा- भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की और उन्हें सिल्कयार सुरंग में चल रहे बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी, जहां 40 कर्मचारी फंसे हुए हैं।

12 नवंबर को एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद मजदूर उसमें 11 दिनों से फंसे हैं। सीएम धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फोन पर बात की और सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे श्रमिकों को भोजन, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के लिए चल रहे बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को केंद्रीय एजेंसियों, अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों और राज्य प्रशासन के बीच आपसी सहमति से चलाए गए बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पलायन की रोकथाम के लिए बने अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाः धामी

सीएम धामी ने कहा, इस दौरान उन्हें पिछले 24 घंटों में हुई सकारात्मक प्रगति और श्रमिकों और उनके परिवारों के बीच बातचीत से बढ़े मनोबल के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कठिन परिस्थिति से निपटने के लिए हमें पीएम से लगातार मार्गदर्शन मिल रहा है, जिससे श्रमिक भाइयों को पूरी ताकत के साथ जल्दी और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हम सभी को हर दिन नई ऊर्जा मिलती है।

यह भी पढ़ें -  दो पक्षों में हुआ विवाद, युवक पर चला दी गोली, गंभीर
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24