उत्तराखण्डक्राइमदेहरादूननई दिल्ली

सुरक्षाबलों की न‌क्सलियों से मुठभेड़, आठ के मारे जाने की खबर

ख़बर शेयर करें -

सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है। दोनों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ जारी है। अभी तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। 

बस्तर के अबुझमाड़ में ऑपरेशन के लिए निकले सुरक्षाबलों के जवानों की बीते दो दिनों से रूक रूक कर नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है। इस दौरान जहां बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया है वह बस्तर के अबुझमाड़ के कुतुल फरसेबेड़ा कोड़तामेटा का इलाका है। जवानों की मौजूदगी के साथ उस इलाके में नक्सलियों की बड़ी मौजूदगी की खबर है। ऑपरेशन लगातार जारी है।  ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर और दंतेवाड़ा जिले के डीआरजी, एसटीएफ व आईटीबीपी के जवान सामिल हैं।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक- पड़ोसी के ट्रैक्टर से नीचे गिरा मासूम, गई जान

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर के अबुझमाड़ के जिस इलाके में दो दिनों से जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है वह घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है। जवान पूरे इलाके को घेरे हुए हैं जहां बीच में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर है। अभी तक सूत्रों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार 8 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं, जबकि कुछ जवानों को भी चोटें आई है। हालांकि अभी इसकी अधिकारी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

यह भी पढ़ें -  यहां ग्रामीणों ने गौशाला में कैद किया गुलदार, पकड़ने में जुटा वन महकमा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24