उत्तराखण्डधर्म-कर्महल्द्वानी

शारदीय नवरात्रि का उल्लास: देवी मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़

ख़बर शेयर करें -

शारदीय नवरात्र गुरूवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन हल्द्वानी में देवी मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भारी भीड़ देखी गई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख और समृद्धि की कामना की।

पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा की गई, जहां भक्तों ने फल, माता की चुनरी, नारियल और मिठाई का भोग लगाया। घरों में भी कलश स्थापना के साथ हवन और यज्ञ का आयोजन किया गया। नवरात्र का समापन 11 अक्टूबर को कन्या पूजन के साथ होगा।

यह भी पढ़ें -  टेबल टैनिस में ये खिलाड़ी रहे अव्वल, मिला पुरस्कार

उधर नैनीताल में भी नवरात्र के पहले दिन मां नयना के दरबार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। यहां मां के दर्शनों के लिए लंबी लाइनें लगी थीं। भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मां नयना देवी मंदिर ट्रस्ट ने दोनों दरवाजों से पूजा का आयोजन किया। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में बोले सीएम- भू कानून पर गंभीरता से काम कर रही है सरकार

मंदिर में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक भी शामिल रहे। श्रद्धालुओं की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर कमेटी ने सुव्यवस्थित व्यवस्था की। इसी तरह, नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर और अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से जुटी रही, जिससे नवरात्रि के इस पावन पर्व का उत्साह और भी बढ़ गया।

यह भी पढ़ें -  16वीं इंटर-स्कूल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर रही विजेता
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group