शारदीय नवरात्र शुरू, पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों में भक्तों की रही भीड़
हल्द्वानी। शारदीय नवरात्र के पहले दिन मंदिर घंटा-घड़ियालों से गूंज उठे। प्रातः से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। जो देर सायं तक अनवरत चलता रहा। भक्तों ने उपवास रखा और मां शैलपुत्री का पूजन किया।
नवरात्र के पहले दिन मंदिरों में पहुंचे भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिला। उपासकों ने अखंड दिये के साथ नौ दुर्गा की पूजा अर्चना शुरू की और उपवास भी रखा। महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली तो घरों और मंदिरों में भजन गायन भी शुरू हो गया है। शारदीय नवरात्र पर क्षेत्र के मंदिरों में विशेष सजावट की गई है। शीतलाहाट, कालीचौड़, पिपलेश्वर, दत्तात्रेय, देवी मंदिर ऊंचापुल, कालू सिद्ध मंदिर, आंवलेश्वर मंदिर, राम मंदिर, शीशमहल शिव मंदिर, पंचेश्वर मंदिर आवास विकास, चारधाम मंदिर फतेहपुर गुजरौड़ा, लटूरिया बाबा आश्रम, सत्यनारायण मंदिर, बेलबाबा मंदिर समेत तमाम मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी रही। मंदिरों में लोगों ने देवी की पूजा अर्चना की और पारंपरिक परिधानों में मंदिर पहुंचे। सुबह से ही मंदिरों में कतार देखी गई। इसके अलावा मंदिरों और घरों में रविवार से धार्मिक अनुष्ठान भी शुरू हो गए हैं।