उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

सनसनीखेज- गोली मारकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। कुमाऊं मंडल के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। उसका शव सड़क किनारे खून से लथपथ बरामद हुआ। युवक सीने में गोली लगी हुई थी और सिर पर भी घाव के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: रिनिशा लोहनी ने स्टेट वुशू चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल 

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह  बिरिया मझोला सेकेंड स्थित फास्ट फूड दुकान के पास एक युवक का खून से लथपथ शव ‌मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान दिनेश चंद्र निवासी बिरिया मझोला के रूप में हुई है। वह कुछ दिन पूर्व ही हिसार से घर आया हुआ था। वह हिसार में एक कंपनी में ऑपरेटर के पद पर तैनात था।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई, कई वाहन सीज

 बताया जा रहा है कि वह दोस्तों के जाने की बात कहकर घर से निकला था, लेकिन जब वह रातभर घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सुबह उसकी तलाश की। कुछ देर बाद परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली। घटना कर सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः महिला का गंगनहर से शव बरामद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group