उत्तराखण्डजन-मुद्देडवलपमेंटदेहरादून

सचिवालय कर्मचारियों को मिलेगा इलेक्ट्रिक बस सेवा का लाभ, संचालन शुरू

ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी दून में सचिवालय कर्मियों के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन शुरू हो गया है। सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बस का शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका भी मौजूद रही। 

सोमवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर सचिवालय कर्मियों को समर्पित कर दिया है। इस अवसर पर मुख्य सचिव ने सभी सचिवालय कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि सचिवालय कार्मिकों के लिए इस इलेक्ट्रॉनिक बस सेवा के संचालन से कार्मिक लाभान्वित होंगे। इसके साथ ही देहरादून की ट्रैफिक समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  लंबे समय तक किशोरी से दुष्कर्म करते रहे आरोपी, चार गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक समस्या के समाधान तथा पर्यावरण पहुलुओं को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने की जरूरत है। बस सेवा के माध्यम से नियमित रूप से सुबह कार्यालय समय पर सचिवालय कर्मियों को सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम से सुभाष रोड सचिवालय तथा शाम को सचिवालय से सचिवालय कॉलोनी केदारपुरम के लिए यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

यह भी पढ़ें -  ऐपण प्रतियोगिता में बच्चे और बड़ों ने प्रदर्शित की प्रतिभा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24