उत्तराखण्डशिक्षाहल्द्वानी

नौनिहालों की सुरक्षा- अभियान में कई स्कूली वाहनों में मिली खामियां, दो को किया सीज

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शहर में स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन नींद से जागा है। हादसे के बाद जागे प्रशासन ने स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने दर्जनों बसों का चालान काटा है, वहीं दो बसों को सीज कर दिया। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को बसों के रखरखाव और उनमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी है।

बता दें कि सोमवार को शहर के एक निजी स्कूल की बस डिवाइडर पर चढ़ गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं बुधवार को भी लालकुआं के पास एक स्कूल हादसे का शिकार हो गई। लगातार हो रहे हादसों के बाद प्रशासन की आंख खुली और उसने परिवहन विभाग के साथ मिलकर स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बुधवार को अभियान छेड़ दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हादसा- दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत

सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के नेतृत्व में चले अभियान के दौरान वाहनों की फिटनेस, कागजात, सुरक्षा मानकों की पड़ताल की गई। टीम ने दर्जनों बसों का चालान काटा और दो बसों को सीज कर दिया। प्रशासन ने स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी है कि कि अगर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ होता पाया गया तो निजी स्कूल प्रबंधन की खैर नहीं। उन्होंने कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शादी समारोह में फायरिंग के दौरान बच्चे को लगी गोली, मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24